गिद्धौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर–जमुई मुख्य मार्ग पर यादव लाइन होटल के समीप बुधवार को दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, चालक भी बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन की गति तेज होने के कारण चालक संतुलन खो दिया और टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

