अलीगंज . चंद्रदीप थाना परिसर में बुधवार को पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, छात्र तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए. जनसंवाद का उद्देश्य आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था. इस दौरान क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं, भूमि विवाद, अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम, ट्रैफिक व्यवस्था समेत कई अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. एसपी ने लोगों से छोटे-छोटे विवाद आपसी सहमति से सुलझाने की अपील की और सहोड़ा गांव के दो भाइयों के बीच चल रहे भूमि विवाद को भी आपसी समझौते से सुलझाने का सुझाव दिया. मौके पर उपस्थित अलीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन, समाजसेवी मुकेश कुमार ने अलीगंज बाजार क्षेत्र को स्थाई रूप से अतिक्रमणमुक्त बनाने की मांग किया. जिसपर एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसे लेकर विशेष ध्यान दिया जाये तथा सड़क किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाये. उन्होंने छात्रों से भी सीधा संवाद किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी ली. साथ ही सभी पंचायतों में ई-लाइब्रेरी, वाई-फाई और समाचार पत्रों की व्यवस्था करने का सुझाव दिया. एसपी विश्वजीत दयाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे कार्यकाल में न तो निर्दोष फंसेंगे और न ही दोषी बचेंगे. अपराधी चाहे मेरा बेटा ही क्यों न हो, कार्रवाई के लिए केवल साक्ष्य चाहिए. कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा एक दर्जन से अधिक आवेदन भी दिए गए. बैठक में सुरक्षा, समुदाय विकास, ट्रैफिक व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, संजय कुमार, सरयुग यादव, स्वीटी कुमारी, मुखिया जनार्दन यादव, योगेंद्र सुमन, कोल्हाना पंचायत के मुखिया सत्यम कुमार, मो शमशाद, समाजसेवी मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया पवन कुमार, महेश्वर यादव, चंदन सिंह, रोहित कुमार, सोनू सिंह, साने अली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

