20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 90 सरकारी स्कूलों में आइसीटी लैब की होगी स्थापना, तकनीकी शिक्षा से जुड़ेंगे छात्र

जिले के छात्रों को अब किताबी ज्ञान के साथ-साथ डिजिटल शिक्षा और कंप्यूटर ट्रेनिंग की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

जमुई . जिले के छात्रों को अब किताबी ज्ञान के साथ-साथ डिजिटल शिक्षा और कंप्यूटर ट्रेनिंग की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसे लेकर जिले के 90 सरकारी स्कूलों में ””””इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी”””” (आइसीटी) लैब की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. बिहार शिक्षा परियोजना, जमुई के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) नितेश कुमार ने जिले के 10 प्रखंडों में स्थित 90 सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधुनिक आइसीटी लैब की स्थापना और संचालन का आदेश जारी कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गयी है जिसमें जमुई के चयनित इन 90 सरकारी स्कूलों को आधुनिक कंप्यूटर लैब से लैस किया जायेगा. राज्य मुख्यालय द्वारा ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी टीसीआईएल को लैब की स्थापना और संचालन का जिम्मा सौंपा गया है. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 90 स्कूलों में से 37 आइसीटी लैब का चयन 2022-23 की योजना से और 53 आइसीटी लैब का चयन 2023-24 की योजना के तहत किया गया है. इनमें अलीगंज प्रखंड से 05 , बरहट प्रखंड से 08, चकाई प्रखंड से 13, गिद्धौर प्रखंड से 04, जमुई सदर प्रखंड से 08, झाझा प्रखंड से 12, खैरा प्रखंड से 11, लक्ष्मीपुर प्रखंड से 10, सिकंदरा प्रखंड से 08, सोनो प्रखंड से 11 यानि कुल 90 स्कूल शामिल है.

अधिष्ठापन व संचालन के लिए दिए निर्देश

प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ नितेश कुमार ने बताया कि, जिले में आइसीटी लैब के लिए चयनित सभी 90 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टीसीआइएल एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द लैब की अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel