10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेला आज, युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अधीन जिला नियोजनालय, जमुई के द्वारा 22 मई बुधवार को एक दिवसीय रोज़गार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है.

जमुई. बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अधीन जिला नियोजनालय, जमुई के द्वारा 22 मई बुधवार को एक दिवसीय रोज़गार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला केकेएम कॉलेज, जमुई परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाया जायेगा. जिला नियोजनालय कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार, मेले में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों में योग्य अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोज़गार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इस मेला में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास से लेकर 10 वीं, केवाईपी, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीएड, पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, बी-टेक, एमबीए आदि हो सकता है. मेला परिसर में प्रवेश नि:शुल्क होगा और यह पूरी तरह से युवाओं के लिए एक सुनियोजित पहल है. मेला स्थल पर विभिन्न कंपनियां अपनी भर्तियों के लिए उपस्थित रहेंगी और इच्छुक अभ्यर्थी सीधे नियुक्ति की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

अभ्यर्थियों के लिए जारी निर्देश

– आवेदक को एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कराना आवश्यक है.

– प्रतिभागियों को अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति साथ लानी होगी. – नियोजन मेला में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जो निर्धारित मानकों पर खरे उतरेंगे.

– तकनीकी सहयोग के लिए नियोजनालय द्वारा हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

इच्छुक व्यक्ति नंबर 6200747617, 7004979154, 18002965656 पर सम्पर्क कर विशेष जानकारी ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel