21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से झाझा के युवक की मौत

चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिहार-झारखंड की सीमा स्थित सरौन मोड़ के समीप हादसा

चकाई. थाना क्षेत्र के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित सरौन मोड़ के समीप शनिवार दोपहर सड़क हादसे में झाझा के युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक पल्सर बाइक से गिरिडीह जिले के चतरो की ओर से चकाई लौट रहा था. इसी दौरान सरौन मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

झाझा निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान

घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की. मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना गांव निवासी अजीत सिन्हा के पुत्र सत्यम सिन्हा आर्यन (उम्र 19 वर्ष) के रूप में की गयी है.

बताया जा रहा है कि सत्यम इन दिनों चकाई कॉलेज में आयोजित स्नातक परीक्षा में अपनी मामा की बेटी को परीक्षा दिलाने आया था. परीक्षा के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमने चतरो गया था और लौटते समय यह दुर्घटना हो गयी.

परिवार को दी गई सूचना, शव चकाई थाने में सुरक्षितपुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और स्वजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है. फिलहाल शव को चकाई थाना परिसर में रखा गया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के पिता कोडरमा में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel