Jhajha Assembly 2025 News: जमुई . जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बूथ बनाये जायेंगे. जबकि सभी विधानसभा में कई मॉडल बूथ भी बनाये जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने बताया कि जिले की सभी चार विधानसभा में कुल नौ पिंक बूथ बनाये जायेंगे. जिसमें जमुई विधानसभा में तीन तथा शेष सभी विधानसभा में दो-दो पिंक बूथ बनाये जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 46, मध्य विद्यालय सोनखार (दक्षिण भाग) तथा मतदान केंद्र संख्या 281 कन्या मध्य विद्यालय खैरा (बायां भाग) को पिंक बूथ बनाया गया है. जमुई विधानसभा सीट के लिए मतदान केंद्र संख्या 123 उच्च विद्यालय जमुई (पूर्वी भाग) पिंक बूथ बनाये गये हैं. जबकि मतदान केंद्र संख्या 125 उच्च विद्यालय जमुई (दक्षिण भाग), मतदान केंद्र संख्या 124 उच्च विद्यालय जमुई (पश्चिम भाग) को भी पिंक बूथ बनाया गया है. झाझा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 310 आदर्श मध्य विद्यालय झाझा (मध्य भाग) तथा मतदान केंद्र संख्या 222 उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरमोह (पश्चिम भाग) को पिंक बूथ बनाया गया है. जबकि चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 77 उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय राजपुर (पूर्वी भाग) तथा मतदान केंद्र संख्या 224 प्रखंड कार्यालय चकाई को भी पिंक बूथ बनाया गया है. इसमें से सभी विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ को महिलाओं के द्वारा ऑपरेट किया जाएगा. जबकि एक-एक पिंक बूथ को पीडब्ल्यूडी के द्वारा मैनेज किया जाएगा. जबकि जमुई विधानसभा स्थित मतदान केंद्र संख्या 124 को केवल युवाओं के द्वारा मैनेज किया जाएगा. इसके साथ ही जमुई जिले के सभी चार विधानसभा में कुल 30 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. जिसमें सिकंदरा विधानसभा में 8, जमुई विधानसभा में 11, झाझा विधानसभा में पांच एवं चकाई विधानसभा में 6 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
किसी प्रकार की परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने को लेकर कंट्रोल रूम बनाया है और दूरभाष संख्या जारी किया है. अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी है या मतदान में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. जिला प्रशासन निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06345-223034 पर संपर्क कर अपनी सूचनाओं दे सकते हैं. जमुई विधानसभा सीट के लिए 06345-223035, झाझा विधानसभा सीट क्षेत्र के लिए 06345-223036 तथा चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 06345-223037 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्थानीय थाना और प्रशासनिक पदाधिकारी को भी जानकारी दे सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

