Jhajha Assembly 2025 News : जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना दिवस पर शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इसे लेकर जानकारी दी गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आगामी मतगणना के दिन आगामी 14 नवंबर को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. मतगणना के दिन सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक पूरे शहर में नो-एंट्री और नो-पार्किंग रहेगा. इस दौरान केकेएम कॉलेज, जमुई के आसपास भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक रहेगी. पुलिस ने कहा है कि मतगणना स्थल और उसके आसपास भीड़ नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गयी है. मतगणना के दिन जिले में कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. इनमें जमुई-सिकंदरा रोड पर खैरमा, जमुई-लखीसराय रोड पर भजौर, जमुई-झाझा रोड पर कटौना बाईपास, मलयपुर थाना के बिजली पवार ग्रिड के समीप बलवाडीह मोड तथा खैरा जमुई मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप नो-एंट्री लगायी गयी है. इन सड़कों पर किसी भी प्रकार के ट्रक या बसों की आवाजाही नहीं होगी. केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन ही सीमित दायरे में प्रवेश कर सकेंगे. पुलिस ने मतगणना केंद्र के आसपास के कई इलाकों को नो-पार्किंग क्षेत्र घोषित किया है. इनमें केकेएम कॉलेज रोड रजिस्ट्री मोड़ से सिरचंदनबाद चौक तक, अतिथि पैलेस से रजिस्ट्री मोड़ तक और रजिस्ट्री मोड से कचहरी चौक से झाझा बस स्टैंड तक नो पार्किंग जोन बनाया गया है. इन क्षेत्रों में कोई भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा. अगर कोई वाहन पार्किंग नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे जब्त किया जाएगा. पुलिस ने वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की भी घोषणा की है ताकि मतगणना दिवस पर यातायात में बाधा न आए. प्रशासनिक वाहनों के लिए केकेएम कॉलेज के सामने चालक प्रशिक्षण मैदान निर्धारित किया गया है. वहीं आम वाहनों के लिए श्रीकृष्ण स्टेडियम परिसर, झाझा बस स्टैंड, पथ परिवहन निगम बस स्टैंड, कॉपरेटिव बैंक एवं सदर प्रखंड कार्यालय तथा निर्मला होटल के पीछे अतिथि पैलेस के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. यहां सिकंदरा, लखीसराय, खैरा एवं शेखपुरा से आने वाले वाहनों का ठहराव स्थल बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आमजनों से अपील की है कि 14 नवंबर को मतगणना के दौरान अनावश्यक रूप से शहर की ओर न आएं और यातायात नियमों का पालन करें. पुलिस ने कहा है कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बने, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा और ट्रैफिक बल तैनात रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

