Jhajha Assembly 2025 News: झाझा. आगामी 11 नवंबर को झाझा विधानसभा क्षेत्र के 413 मतदान केंद्र पर 3 लाख 39 नहर 4 सौ 82 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 10 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे झाझा विधानसभा क्षेत्र में जहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. झाझा विधानसभा में तीन प्रखंड के मतदाता शामिल हैं. झाझा प्रखंड में 240 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 1 लाख 93 हजार 3 सौ 90 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1 लाख 9 सौ 93 पुरुष हैं, जबकि 92 हजार 3 सौ 90 महिला मतदाता हैं. इसके अलावे 8 थर्ड जेंडर भी है. गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में कुल 59 हजार 2 सौ 98 मतदाता है. जहां 31 हजार 20 पुरुष व 28 हजार 2 सौ 78 महिला मतदाता है. इसी प्रकार लक्ष्मीपुर प्रखंड में कुल 86 हजार 7 सौ 94 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 45 हजार 4 सौ 43 पुरुष, 41 हजार 3 सौ 49 महिला व 2 थर्ड जेंडर है. झाझा विधानसभा के झाझा में जहां 240 मतदान केंद्र है, वहीं गिद्धौर में 67 व लक्ष्मीपुर में 106 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर तक के पदाधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इस बार एक भी मतदान केंद्र को स्थानांतरित नहीं किया गया है. सभी मतदान केंद्र पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए मॉनिटरिंग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

