झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के गोलकीआम गांव के एक घर में चोरों ने खिड़की तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपये के आभूषण की चोरी कर लिया. घटना की सूचना घर वालों को सुबह जगने के बाद लगी. घरवालों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी. गृह स्वामी देवनारायण वर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि को हमलोग सपरिवार खाना खाकर अत्यधिक गर्मी होने के कारण छत पर सोने के लिए चले गए. जब सुबह उठकर हमलोग नीचे उतरे और कमरा खोला तो कमरे का ताला लगा हुआ था. घर के पीछे खिड़की टूटा हुआ था. जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो बक्सा भी टूटा हुआ था. खोजबीन किया तो बक्सा घर के पीछे फेंका हुआ मिला. इसमें 50 हजार रुपया नकद, सोने-चांदी के जेवरात भी थे. गृहस्वामी ने बताया कि थाना को सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

