13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्धौर के केतरू नवादा गांव पहुंचा जदयू का जननायक कर्पूरी रथ

बिहार की दशा-दिशा को बदलने का कार्य किया गया है.

-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से आमजनमानस को कराया अवगत गिद्धौर. प्रदेश जदयू द्वारा बिहार में पूर्व सांसद सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में जयनायक कर्पूरी रथ बुधवार को केतरु नवादा गांव पहुंचा. जदयू का यह चलंत रथ नवादा गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा बिहार में विकास से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजनमानस को अवगत कराया एवं सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के बिहार बदलाव से जुड़े विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखकर सरकार के उप्लब्धियों का बखान किया. पार्टी चलंत रथ के साथ चल रहे जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, आधारभूत संरचना से जुड़े निर्माण कार्यों में तेजी से बदलाव लाकर बिहार की दशा-दिशा को बदलने का कार्य किया गया है. अति पिछड़ों के लिए पंचायत चुनाव में आरक्षण, बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर पचास हजार तथा यूपीएससी पीटी पास करने पर एक लाख रुपये मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए दिये जाने की घोषणा सहित कई कार्यों को धरातल पर लाने का कार्य किया गया. कार्यक्रम को जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला बीस सूत्री सदस्य दिनेश कुमार मंडल, मनोज राम, विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, निरंजन मंडल, दिनेश तुरी, परमेश्वर रविदास, भोला रविदास, शिव कुमार राम, नरेश राम ने भी संबोधित किया एवं सरकार के विकास कार्यों से जुड़े उपलब्धियों का बखान करते हुए नीतीश सरकार को विकास कार्यों को निर्बाद गति से जारी रखने के लिए उनके हाथों को जनमत की ताकत से मजबूत बनाये रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel