जमुई. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर रविवार को जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के सभी जिलों के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया. जमुई जिला में इस संवाद की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की. इस दौरान बैठक में प्रदेश के कई मंत्री एवं गणमान्य नेताओं के साथ जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद रहे. यह वर्चुअल संवाद जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बड़े स्क्रीन से जुड़े और उपस्थित सभी जदयू के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा दिए गए निर्देश को सुचारू रूप से धरातल पर लाने की बात कही है. इस वर्चुअल संवाद में जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष भोला खान एवं पवन कुमार साव, जिला सचिव राजेश कुमार, जमुई नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष मो जमील अहमद, बरहट प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव मंडल के साथ साथ कई वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

