झाझा. नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू नगर अध्यक्ष बबलू सिन्हा के नेतृत्व में मिठाइयां बाटकर एक दूसरे को बधाई दी. इसके अलावा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को मंत्री बनाये जाने पर बधाइयां भी दी. नगर अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि बेदाग छवि व परिवारवाद से दूर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं. अब झाझा समेत पूरे जिले का विकास होगा. मौके पर पूर्व लोको पायलट अशोक रावत, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, गोल्डन बरनवाल, अभिराम पासवान, शाहनवाज अंसारी, पिंटू बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

