Jamui Violence: बिहार के जमुई जिला में झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद सोमवार को पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा. इस झड़प को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और बलियाडीह गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया. गांव के अधिकतर घरों में ताले लटके हुए थे और पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
झड़प के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जिले भर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, ताकि सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें न फैलें. झड़प के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
एक मामला पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार के आवेदन पर और दूसरा बलियाडीह गांव के निवासी भोला कुमार के आवेदन पर दर्ज किया गया. इन प्राथमिकी में लगभग 40 नामजद और 4 दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
शांति व्यवस्था के लिए धारा 144 लागू
बलियाडीह गांव और आसपास के इलाकों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के दिशा-निर्देश पर पूरे क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं. मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने भी स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
डीएसपी की अपील और अधिकारियों के निर्देश
जिले के SDPO राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सोमवार को बलियाडीह गांव में दोनों पक्षों के बीच पंचायत की. इस दौरान डीएसपी ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचें. उन्होंने सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़े: बिहार के इस रेड लाइट एरिया में शिक्षा की रोशनी, पुलिस पाठशाला से बदल रही तस्वीर
जिले में तनाव के बावजूद प्रशासन की सक्रियता
DIG राकेश कुमार और जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पूरे इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अप्रिय घटनाओं को होने से रोका जाए. अधिकारियों ने घटना स्थल पर जाकर अधिकारियों से चर्चा की और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. बलियाडीह गांव और आसपास के इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च और निगरानी जारी है.