प्रतिनिधि, जमुई शहर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग एसएच-18 से होते हुए हांसडीह, आरके होटल, जमुई-मलयपुर मेन रोड, घोड़ा अस्पताल, गिरीश टॉकीज, आइटीआइ कॉलेज, इंदपे होकर एनएच-333ए तक रिंग रोड के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसे लेकर विज्ञप्ति जारी कर विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि इस पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत किया जायेगा. कुल 10.28 किलोमीटर लंबे इस पथ के निर्माण के लिए फिलहाल 37 करोड़ 36 लाख 45 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं. उन्होंने बताया कि रिंग रोड के बन जाने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी मिलने पर विधायक श्रेयसी सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है