11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता निलंबित

हर घर नल का जल योजना में अनियमितता पर कार्रवाई

जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत चलाये जा रहे हर घर नल का जल योजना में अनियमितता बरतने को लेकर जमुई लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव राजेश प्रसाद सिन्हा ने आदेश जारी कर जमुई पीएचईडी कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल को निलंबित कर दिया है. कार्यपालक अभियंता पर हर घर नल का जल योजना के तहत तकनीकी बीड का गलत मूल्यांकन कर उसपर स्वीकृति का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने सहित आधा दर्जन के करीब अनियमितताएं सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि गलत मूल्यांकन कर प्रस्ताव भेजने के मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था. उक्त जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि योजना को लेकर चार निविदा आयी, जिसमें सफल निविदाकार के अभिलेख गलत पाए गए. लेकिन इसके बावजूद कार्यपालक अभियंता के द्वारा उक्त निविदाकार को निविदा आवंटन कर दिया गया. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि छूटे हुए टोलों में जलापूर्ति योजना को लेकर 22 निविदा में 2 से अधिक लोगों ने टेंडर भरा था. लेकिन बिना किसी कारण बताये कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल ने उन टोलों में निविदा को रद्द कर दिया तथा पुनर्निविदा करते हुए तकनीकी बीड का निष्पादन करने के लिए निविदा समिति को प्रस्ताव भेज दिया. जांच टीम के द्वारा 20 और 21 नवंबर को इसकी जांच की गयी थी. इसमें यह सामने आया था कि जिले के 2497 जलापूर्ति योजना में 262 योजनाएं ऐसी थी, जिसमें अलग-अलग कारणों से ये योजनाएं अक्रियाशील हो गयी हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि विभागीय मानकों के अनुरूप योजनाओं का संचालन नहीं किया जा रहा था. कार्यपालक अभियंता पर योजनाओं की गुणवत्ता की अनदेखी, विद्युत बिलों के भुगतान में लापरवाही और विभागीय निर्देशों की अवहेलना के आरोप है. उन्हें वित्तीय अनियमितताओं में भी दोषी पाया गया है. इन्हीं सब कारणों से पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel