20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamui Assembly Constituency 2025 News: जमुई के विकास लिए करूंगी काम : श्रेयसी

Jamui Assembly Constituency 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार भारी जीत हासिल की है.

Jamui Assembly Constituency 2025 News: जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार भारी जीत हासिल की है. अपनी जीत पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई विधानसभा की जनता का भरपूर प्यार मिला है जिसके बदौलत शानदार जीत हुई है. उन्होंने कहा कि जमुई की जनता का समर्थन शुरू से ही उन्हें मिलता रहा. इस बार भी जमुई की जनता उन्हें भरपूर प्यार दिया और नतीजा आप लोगों के सामने है. जीत दर्ज करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सह गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह ने सबसे पहले जनता का शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि जनता ने अपनी बेटी को वोट दिया है. मैं हर कीमत यहां की जनता के लिए विकास के लिए काम करूंगी. एक बेटी जिस तरह परिवार को हमेशा खुशहाल देखना चाहती है उसी तरह का काम करूंगी. उन्होंने कहा कि जिले रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और मैं दिन रात आपके लिए काम करूंगी. उन्होंने कहा कि जिले के विकास में जो काम बचे हैं उसे भी पूरा करना प्राथमिकता में शामिल है.

श्रेयसी ने 54 हजार मतों से शमशाद को दी शिकस्त

बरहट. जमुई विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने राजद प्रत्याशी शमशाद आलम को करीब 54 हजार के बड़े अंतर से शिकस्त दी. भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा के साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं ने सडक पर उतर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर, गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास और आस्था की जीत है. जिस विश्वास के साथ लोगों ने एनडीए को सपोर्ट किया यह दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना पहले करते थे. यही कारण लोगों ने एकमुश्त अपना मत एनडीए की झोली में डाल दिया. अब जीते हुए विधायक का दायित्व है कि वो लोगों के विश्वास पर खरा उतरे.प्रखंड़ प्रमुख रुवेन कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने से बिहारवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. नीतीश के कुशल नेतृत्व का लाभ बिहार के लोगों को मिलेगा. एनडीए की जीत पर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया.

श्रेयसी ने सबसे अधिक मतों से निर्वाचित होने का बनाया रिकाॅर्ड

जमुई. बिहार विधानसभा 2025 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने जीत के साथ ही एक अलग रिकार्ड भी कायम किया है. श्रेयसी ने सबसे अधिक मतों से निर्वाचित होने का रिकार्ड बनाया है. भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी ने राजद प्रत्याशी मो शमशाद आलम को 54498 मतों के अंतर से पराजित किया. वहीं वर्ष 2020 में भी भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने 41009 मतों से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश को हराया था. इससे पूर्व वर्ष 1990 में कांग्रेस के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी ने जनता दल के प्रत्याशी रामवरण सिंह को 27000 मतों से पराजित किया था. श्रेयसी ने जीत के साथ ही अपने पुराने रिकार्ड को भी तोड़ा है.

श्रेयसी सिंह का प्रोफाइल :

जमुई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने राजद प्रत्याशी मो शमशाद आलम को पराजित किया है. श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार जमुई विधानसभा से राजद प्रत्याशी को हराकर विधायक बनी हैं. इस से पहले श्रेयसी सिंह वर्ष 2020 में जमुई से विधायक बनी थी. वर्ष 2020 में श्रेयसी सिंह ने 79 हजार 603 मत प्राप्त किये थे. जबकि उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय प्रकाश 41009 मतों से पराजित किया था. विजय प्रकाश को 38 हजार 554 वोट मिले थे. श्रेयसी सिंह वर्ष 2020 में ही पहला चुनाव लड़ी थी. अपने पहले ही चुनाव में वह जीतकर विधानसभा पहुंची थी. लेकिन इसके बाद 2025 में दोबारा चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. श्रेयसी सिंह गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर की रहने वाली है. जबकि इनके पिता स्व दिग्विजय सिंह बांका के पूर्व सांसद रह चुके हैं. साथ ही, वे केंद्र में रेलमंत्री भी रह चुके हैं. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल जीतकर जिले सहित देश का नाम रौशन किया है. वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप शूटिंग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रेयसी ने भारत को 12वां गोल्ड दिलाया था. जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली श्रेयसी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार पदक हासिल कर नक्सल प्रभावित माने जाने वाले जमुई जिले छवि बदल दी. इससे पहले भी श्रेयसी अपने उम्दा प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही हैं. 2014 को ग्लासगो में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में श्रेयसी ने 92 अंक हासिल कर डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था. इसकी कमी उन्होंने इस बार पूरी कर दी. इससे पहले श्रेयसी 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य भी जीत चुकी है. उन्होंने 2010 में नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में रजत और 2017 में ब्रिसबेन में इसी चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. 2017 में ही एशियाई शॉटगन चैंपियनशिप में उन्होंने कीनन चेनाई के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था. इसके अलावे वह केरल राष्ट्रीय खेलों में भी कांस्य पदक जीत चूकी है.

मतगणना के शुरुआती चक्र से ही भाजपा की श्रेयसी व जदयू के दामोदर रावत ने बनाये रखी बढ़त

जमुई. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए केकेएम कॉलेज में मतगणना का कार्य शुरू होते ही जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. इसी प्रकार झाझा के दामोदर रावत ने भी शुरू से बढ़त बनायी और मतगणना के आखरी राउंड तक बढ़त बनाये रखा. दामोदर रावत को राजद के प्रत्याशी जयप्रकाश यादव टक्कर दे रहे थे, लेकिन भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह की बढ़त के सामने प्रतिद्वंदी के मतों की संख्या काफी कम रही. जिले के चार विधानसभा में सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह को अप्रत्याशित मतों से जीत मिली है. खास बात यह रही कि श्रेयसी सभी 27 राउंड की गिनती में अपनी बढ़त कायम रखी और जीत हासिल की.

2020 में जमुई विस क्षेत्र में जुड़ा नया अध्याय, भाजपा के खाते में आयी सीट

जमुई. बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले जमुई जिले में कुल चार विधानसभा सीट हैं. इन सभी सीटों पर कभी भाजपा, कभी राजद, कभी कांग्रेस तो कभी जदयू ने अपना कब्जा जमाया. जमुई की राजनीति का विश्लेषण अच्छे-अच्छे राजनीतिक पंडित भी नहीं कर पाते. जमुई जिले से कभी झामुमो ने भी चुनाव जीता था तो कभी जनता निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुकी है. जमुई जिले के सभी चारों विधानसभा का इतिहास काफी पुराना है. अगर बात जमुई विधानसभा सीट की करें तो इस विधानसभा क्षेत्र ने बीते 63 वर्षों में कई राजनीतिक रंग देखे हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहा यह क्षेत्र समाजवादी धारा से होते हुए जदयू और राजद के बीच झूलता रहा. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां एक नया अध्याय जुड़ गया, जब पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज की. 1957 से अब तक हुए चुनावों पर नजर डालें तो सबसे पहले इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा. 1957 में हरि प्रसाद शर्मा और 1962 में रमेश्वर सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की. इसके बाद 1967 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और 1969 में संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 1977 में जनता पार्टी का उदय हुआ और 1980 से 1990 तक कांग्रेस एक बार फिर लौटती रही. 1995 में जनता दल ने सत्ता में वापसी की और 2000 के बाद जदयू और राजद के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा तेज होती गई. 2005 में हुए दो विधानसभा चुनावों में पहले राजद और फिर जदयू ने जीत दर्ज की. 2010 में जदयू के अजय प्रताप विधायक बने, लेकिन 2015 में एक बार फिर राजद के विजय प्रकाश यादव को जीत मिली. 2020 में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई और पार्टी की ओर से श्रेयसी सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. इस चुनाव ने न सिर्फ सत्ता संतुलन को बदला, बल्कि इस सीट पर भाजपा की एंट्री दर्ज कराई.

अब तक जमुई से चुने गये विधायक (1957 से 2020 तक):

1952 : दुर्गा मंडल1957 : हरि प्रसाद शर्मा (कांग्रेस)1957 : भोला मांझी (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)1962 : रामेश्वर सिंह (कांग्रेस)1967 : त्रिपुरारी प्रसाद सिंह (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)1969 : त्रिपुरारी प्रसाद सिंह (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)1972 : त्रिपुरारी प्रसाद सिंह (संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी)1977 : त्रिपुरारी प्रसाद सिंह (जनता पार्टी)1980 : नरदेव भगत ( निर्दलीय )1985 : सुशील कुमार सिंह ( कांग्रेस )1990 : सुशील कुमार सिंह ( कांग्रेस )1995 : अर्जुन मंडल ( जनता दल )2000 : नरेंद्र सिंह (जदयू)

2000: सुशील कुमार सिंह (जदयू)2005 (फरवरी) : विजय प्रकाश यादव ( राजद ) 2005 (अक्टूबर) : अभय सिंह ( जदयू )2010 : अजय प्रताप ( जदयू )2015 : विजय प्रकाश यादव ( राजद )2020 : श्रेयसी सिंह ( भाजपा )

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel