बरहट. बीते शुक्रवार को जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित आंजन पुल के समीप स्वर्ण व्यवसायी विक्रम कुमार सोनी से हुई लूटपाट मामले पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि स्वर्ण व्यवसायी से हुए 50 लाख रुपये की लूट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर लूट के शिकार व्यवसाई से भी पूछताछ किया था. डीआइजी के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया. सूत्रों की मानें तो पुलिस को लूटकांड से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि पुलिस पदाधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

