जमुई . प्रदेश के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान मुख्य सचिव ने विभागीय कार्यों में तेजी लाने व जनहित में अधिक-से-अधिक कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार के साथ-साथ सभी विभाग के कार्यालय प्रधान उपस्थित थे. बताया कि मुख्य सचिव ने महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाती है. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, आवास एवं नगर विकास विभाग समेत अन्य कई विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई व प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन भी किया गया. समीक्षा के उपरांत डीएम अभिलाषा शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

