10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमारियों से बचाव की मिली जानकारी

विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत किया जागरूक

गिद्धौर. प्रखंड के प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित सप्ताह शनिवार के तहत स्वच्छता से जुड़े विभिन्न विषयों पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीषा कुमारी फोकल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ठंड को देखते हुए सर्दी-खांसी, स्किन एलर्जी आदि से बचाव की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में भी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस भीषण ठंड में सर्दी-खांसी, चर्मरोग आदि से बचाव की जानकारी दे उन्हें जागरूक किया गया. वहीं अन्य कई विद्यालयों उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा, कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर, मध्य विद्यालय बंधौरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेवा, मध्य विद्यालय बंझुलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरसा, सहित अन्य में भी प्रधानाध्यापक के देखरेख में विद्यालय के बच्चों को ठंड से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया. इसके साथ ही आम जन मानस को ठंड में सचेत रहने की सलाह दी गयी. मौके पर संबंधित विद्यालय में विद्यालय प्रधान, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं दर्जनों छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel