17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका के सभी कार्यालयों में मना स्वतंत्रता दिवस

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमुई जिले की जीविका दीदियों ने हर्ष और उल्लास के साथ ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया.

जमुई. 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमुई जिले की जीविका दीदियों ने हर्ष और उल्लास के साथ ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया. जीविका जमुई के जिला एवं प्रखंड कार्यालयों के साथ-साथ सभी संकुल स्तरीय संघ और जीविका लाइब्रेरी में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित तिरंगा मेला में जीविका की ओर से लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना. यहां जीविका दीदी की रसोई में बने खाद्य पदार्थों के साथ मडुआ और मडुआ से बने उत्पाद आटा, बिस्कुट, कोदो, दीदियों द्वारा बनाए गए सत्तू, बेसन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लहठी और कार्पेट की प्रदर्शनी लगाई गई. इन उत्पादों को देख कर लोगों ने सराहना की और कई आगंतुकों ने खरीदारी भी की. जिला परियोजना समन्वयन इकाई, जमुई में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर जिले के सभी विषयगत प्रबंधक, कार्यालय सहायक और लेखापाल मौजूद थे. वहीं सभी प्रखंड कार्यालयों में प्रखंड परियोजना प्रबंधक और संकुल स्तरीय संघों में अध्यक्ष दीदी के द्वारा झंडा फहराया गया और आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया. जीविका की प्रखंड इकाइयों में सदर प्रखंड अंतर्गत स्वाभिमान, भारत व दर्पण, बरहट में एकता व क्रांति, गिद्धौर में नारीशक्ति व संकल्प, लक्ष्मीपुर में कर्तव्य, कुशल व कामयाब, झाझा में अधिकार, अटल, आजाद व अवतार, सोनो में परिवर्तन, प्रगति व संगम, चकाई में आराधना, प्रगतिशील, तिरंगा, हिन्दुस्तान व उड़ान, खैरा में मुस्कान, सहारा व भूमि, सिकंदरा में सहयोग, संघर्ष व सुनहरा तथा ई.अलीगंज में पहला, सखी व दीप संकुल स्तरीय संघों के कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ. इस अवसर पर जीविका कर्मियों के अलावा कैडर्स और जीविका दीदियों की भी सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel