बरहट . ठंड ने लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है. दिनभर आसमान में बादल छाये रहने से धूप कभी-कभार ही निकल पा रही है. इसी वजह से लोग संध्या होने से पहले ही घरों में दुबकने लगे हैं. बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप भी तेज होता जा रहा है.बाज़ारों में दिखी ठंड का असर बाजारों में पूरे दिन गर्म कपड़ों में लिपटे लोग नजर आये. शाम ढलते ही सड़कें सुनसान दिखने लगीं. ठंड बढ़ने से लोगों की आवाजाही भी कम होने लगी है. स्वास्थ्य केंद्र बरहट में नित दिन सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बच्चों और बुजुर्गों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी ठंड में बच्चे और बुजुर्ग जल्दी चपेट में आ जाते हैं. बच्चों में निमोनिया, कोल्ड डायरिया, जुकाम, खांसी और बुखार के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हार्ट अटैक और अस्थमा से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.उन्होंने कहा कि जब तक धूप न निकले, तब तक शरीर को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढक कर रखें. गर्म और ताजा भोजन का सेवन करें तथा मौसम के अनुरूप सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

