चकाई. प्रखंड की दढवा पंचायत अंतर्गत चीहरा गांव में स्थानीय लोगों ने फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार झारखंड के 16 फुटबाल टीमों ने भाग लिया. इसमें उद्घाटन मैच झारखंड के चरकी पहाड़ी फुटबाल टीम एवं बिहार के माधोपुर के बुधवाडीह टीम के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने किया . मौके पर संजय प्रसाद ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. मौके पर बिंदेशवरी वर्मा, मुन्ना गुप्ता, दिलीप राय सरवेस सिंह, नीरज नगीना, भगवान राय आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

