चकाई. महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्नयन की दिशा में एबीएम महिला डिग्री महाविद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ अरविंद कुमार ने सोमवार को अरविंद महिला डिग्री महाविद्यालय का शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने आगे बताया कि चकई के विकास के लिए इसी परिसर में एक नर्सिंग कॉलेज एवं लाइब्रेरी साइंस की भी पढ़ाई प्रारंभ की जा चुकी है. सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से प्रभावित होकर मैं अपने पेंशन की राशि इस महाविद्यालय की स्वीकृति दिलाने एवं संचालन में दान करने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में चकाई के बिशनपुर में एक डिग्री महाविद्यालय की स्थापना की जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे एवं बच्चियां शिक्षा का लाभ ले रही है. उन्होंने बताया कि इस महिला महाविद्यालय में बीए, बीएससी एवं सभी वोकेशनल विषयों की पढ़ाई होगी. बच्चियों के व्यक्तित्व एवं चारित्रिक विकास हेतु खेलकूद संगीत वाद विवाद प्रतियोगिता, पर्यावरण प्रदूषण एवं सात सरोकार से संबंधित शिक्षा पर बच्चों का ध्यान केंद्रित कराया जायेगा. उनके सम्यक विकास के लिए हर संभव प्रयास इस महाविद्यालय में होगा. उन्होंने कहा कि चकाई की धरती बहुत ही उर्वरा है यहां आईएस टॉपर भी हुए हैं जरूरत है इसके संवर्धन की जिसमें आप सभी बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

