– कुसैया के बिन्झी बरनार नदी के घाट से बड़े पैमाने पर रात में अवैध बालू उठाव का दावा – अवैध बालू ढुलाई करते ट्रैक्टरों का जीपीएस मैप वीडियो वायरल प्रतिनिधि, सोनो
बटिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार बड़े स्तर पर फलने फूलने का दावा किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नैयाडीह पंचायत अंतर्गत कुसैया के बिन्झी बरनार नदी घाट से प्रत्येक रात्रि बालू का काला कारोबार होता है. देर रात नदी से बालू के अवैध खनन व परिवहन शुरू हो जाता है, जो सुबह तक जारी रहता है. पूरी रात कई ट्रैक्टर से अवैध बालू की ढुलाई होती है. अवैध बालू ढुलाई का जीपीएस मैप कैमरा से बनाये गये कई वीडियो वायरल है, इसमें जीपीएस लोकेशन के साथ जानकारी दर्ज है. 29 मई के तड़के सुबह बनाये गये इस वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि बिन्झी इलाके के नदी घाट की ओर से एक के बाद एक बालू लदे ट्रैक्टर निकल रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस के नाक के नीचे चल रहे बालू के इस अवैध कारोबार को लेकर उस क्षेत्र के ग्रामीण बताते हैं कि देर शाम दर्जनों मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ जमा हो जाता है और रात होते ही बालू माफिया का कार्य शुरू हो जाता हैं. घाट से बालू की अवैध ढुलाई का सिलसिला जो रात 10 बजे के बाद शुरू होता है वह सुबह तक चलता रहता है. क्षेत्र के ग्रामीण स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहते है कि प्रशासन से माफिया के सेटिंग के बाद ही इतने व्यापक पैमाने पर बालू का अवैध खनन संभव हो सकता है.रात्रि में ट्रैक्टरों के शोर से ग्रामीण सो नहीं पाते
कुसैया गांव सहित अन्य समीपवर्ती गांव के लोग अपनी पीड़ा बताते हुए कहते हैं कि रात्रि में अवैध बालू की ढुलाई करते ट्रैक्टर के शोर से हमलोग सो नहीं पाते हैं. रात्रि 10 बजे के बाद से लेकर सुबह तक घाट से लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही होती है. इनकी तेज आवाज से गांव के लोग परेशान हैं लोगों की नींद हराम हो गई है. रात्रि में लोग अच्छे से सो नहीं पा रहे है. बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के स्वास्थ्य पर इससे प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ग्रामीणों में इसको लेकर भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. लोग आश्चर्य में है कि थाना से महज तीन चार किलोमीटर दूर से बालू का अवैध खनन रातभर होता है.
कोट :
मामला संज्ञान में नहीं है. इसको लेकर जांच की जायेगी. यदि ऐसा मामला सामने आता है, तो अवश्य कार्रवाई होगी.
सुजाता कुमारी, थानाध्यक्ष, बटियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

