23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई शहर में धड़ल्ले से चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार, छोटे-छोटे कारोबारियों को हो रहा है आर्थिक नुकसान

शहर में लॉटरी का काला कारोबार दिन-ब-दिन फलता-फूलता जा रहा है. महाजन अपनी मनमानी से लगातार गरीबों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं.

जमुई. शहर में लॉटरी का काला कारोबार दिन-ब-दिन फलता-फूलता जा रहा है. महाजन अपनी मनमानी से लगातार गरीबों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. इसमें नुकसान सिर्फ गरीब तबके के लोगों को उठाना पड़ रहा है. थोड़े-से पैसे की लालच में सीधे-सादे लोग अपने दिन भर की कमाई लगा देते हैं. बदले में हासिल उसे सिर्फ कागज के टुकड़े होते हैं. जानकार बताते हैं कि शहर के महाराजगंज बाजार, कचहरी रोड, महिसौड़ी बाजार, बोधवन तालाब चौक, सब्जी मंडी, प्रखंड कार्यालय सहित कई इलाके हैं, जहां पर लॉटरी विक्रेता सरेआम घूम-घूम कर लॉटरी बेच रहे हैं, लेकिन बड़ी बात यह है कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. वैसे तो अब कई मोहल्ला में कई महाजन हो गये जो अपने खुद के टिकटों को छपाई करवाते हुए उस पर सौ प्रतिशत का मुनाफा कर टिकट को तो बेचते ही हैं. साथ में लोगों की प्राइज भी उन्हें काटकर मिलता है. प्राइज के नाम पर लोगों को महज बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. लाखों रुपये के लालच में प्रत्येक दिन लोग अपने हजारों रुपये गंवा रहे हैं. इससे महाजन काली कमाई कर अपना काला साम्राज्य फैलाते जा रहे हैं. इसमें संलिप्त कारोबारी बाजार क्षेत्र के इलाके में सरेआम प्रशासन को चुनौती देकर अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं. कुछ कारोबारी को पहले भी पुलिस ने लॉटरी के साथ पकड़ा है और उन्हें जेल का हवा खानी पड़ी है. जेल से निकले और जमानत में निकले कुछ लॉटरी कारोबारी फिर से लॉटरी का धंधा शुरू कर दिये हैं.

शहर के कई जगहों से हो रहा है लॉटरी का कारोबार

अवैध लॉटरी का कारोबार शहर के महाराजगंज मुहल्ला, कल्याणपुर, कृष्णपट्टी मुहल्ला सहित अन्य क्षेत्र से अवैध लॉटरी का कारोबार हो रहा है. जहां से व्यापारी खुलेआम अपने एजेंट को लॉटरी का टिकट वितरण करते हैं. सूत्र बताते हैं कि शहर के इन मुहल्ला में रह रहे लॉटरी कारोबारियों के ठिकानों पर अगर छापेमारी की जाये तो लाखों-करोड़ों का अवैध लॉटरी टिकट भी बरामद हो सकता है और लाटरी माफिया के चंगुल में फंस रहे छोटे-छोटे कारोबारियों का आर्थिक दोहन होने से बचाव हो सकता है.

एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लॉटरी का धंधा प्रतिबंधित है. इसे लेकर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अगर पुन: इस कारोबार में कोई संलिप्त मिलते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel