झाझा. थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव की एक महिला की प्रेम विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच हुए विवाद व मारपीट को लेकर दोनों तरफ से थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक तरफ से विवाहिता तेलियाडीह निवासी मनछोटी कुमारी ने बताया कि वर्ष 2024 में निरंजन कुमार से प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही पति, सास मालती देवी, ससुर रंजित दास मुझे प्रताड़ित करते हुए दो लाख रुपये और एक बाइक दहेज के रूप में मांगने लगा. इस दौरान मेरे साथ मारपीट भी करने लगे. देवर पर भी मारपीट व बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर निरंजन ने दर्ज आवेदन में बताया की पत्नी से विवाह के बाद पत्नी के मामा संजय दास, उत्तम दास, राहुल कुमार व अन्य 4-5 लोग घर पर जबरन मेरी गर्भवती पत्नी को विदा कर ले जाने की बात किया. जिसका विरोध किया तो वे लोग मुझे और मेरी मां के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

