चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत बौने गांव निवासी सुरजी कुमारी हत्याकांड में गिरफ्तार नामजद अनिल दास एवं बाबूलाल दास को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अनिल मृतका का पति हैं जबकि बाबूलाल उसके ससुर. घटना के बाद मृतका के पिता झारखंड के बैंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिला बैंगाबाद गांव निवासी भुटका दास ने पति अनिल दास, ससुर बाबूलाल दास, सास पोकसी देवी एवं देवर राकेश दास पर दहेज के लिए बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया था. विदित हो कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बौने गांव निवासी एक विवाहिता सुरजी कुमारी की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने की थी. बुधवार को विवाहिता का शव बौने गांव के पूर्व में स्थित बेलबौना पहाड़ी के समीप से बरामद किया गया था. शव एक पेड़ से लटक रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरजी की हत्या शव बरामद होने के चार दिन पहले की गयी थी. हत्या के बाद शव को घर में ही छिपा दिया गया था. लेकिन इस बीच शव से दुर्गंध आने के बाद रात्रि में उसके शव को पास स्थित जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया गया ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके. वहीं थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में नामजद अन्य आरोपितों के धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है