झाझा. विवाहिता ने अपने पति व दो देवरों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए झाझा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में सपना देवी ने बताया कि उसकी शादी 17 वर्ष पूर्व झारखंड के जसीडीह रोहिणी वार्ड 10 निवासी सुनील पासवान के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ माह बाद से ही पति सुनील पासवान व देवर नंदलाल पासवान व दीपक पासवान द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट व तरह-तरह की प्रताड़ना किया जाने लगा. पीड़िता के अनुसार, पति व देवरों की प्रताड़ना से तंग आकर वह कई बार अपने मायके झाझा प्रखंड के चरघरा पासवान टोला आती रही. बीते 9 दिसंबर को ससुराल में एक बार फिर उसके साथ मारपीट की गयी, इसके बाद किसी तरह जान बचाकर वह मायके पहुंची. इसके बाद देवर दीपक पासवान मायके पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने पहुंची मां सीता देवी, बड़ी बहन गुड़िया देवी व भाभी प्रियंका देवी के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान बहन के गले से सोने की चेन भी छीन ली गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

