10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास सहायक व बिचौलिये पर लगाया वसूली का आरोप

बोंगी पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत बोंगी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने आवास सहायक व बिचौलिये पर आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह को आवेदन दिया है. इसके साथ ही आवेदन की प्रति जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं भाकपा माले के प्रखंड सचिव को भी प्रेषित की है. ग्रामीण तुलसी राय, देवन्ति देवी, शांति देवी, सुरुज मुर्मू, अंजनी देवी, लीलावती देवी, फुलवा देवी, काली देवी, बसंती देवी, गुंजरी देवी, रेखा देवी, जानकी देवी, बासो देवी, अर्जुन मंडल, तुलिया देवी, लीलावती देवी, बासदेव पंडित आदि ने कहा है कि बोंगी पंचायत के आवास सहायक व मधुपुर गांव निवासी बिचौलिया सदिक मिया द्वारा गरीबों से आवास दिलाने के नाम पर दो हजार रुपये वसूल किया जा रहा है. जो पैसा नहीं देता है उसे धमकी देता है कि तुम्हारा नाम सूची से काट देंगे या फिर नहीं चढ़ाएंगे. इस अवैध वसूली के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ऐसे में ग्रामीणों ने मामले की जांच कर आवास सहायक व बिचौलिये पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में आवास पर्यवेक्षक को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाये जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel