सोनो. जन सुराज कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के जिला महासचिव सह मुखिया जमादार सिंह की अगुवाई में प्रखंड के लोहा गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने भी इसमें अपनी सहभागिता दी. उड़ते रंग और गुलाल के बीच फाग गीत गये गये. ढोलक की थाप और झाल की मधुर ध्वनि के साथ पारंपरिक होली गीतों ने समां बांध दिया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाए और होली की शुभकामनाएं दी. जिला महासचिव जमादार सिंह व पार्टी के युवा संगठन के जिला अध्यक्ष सह सरपंच रामाकांत पासवान ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने वाला पर्व है जिसमें रंगों के प्यार और अपनत्व में लोग सराबोर होते है. दोनों ने सबों को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित हुए मुख्य अतिथि महादेव सिमरिया निवासी सेवा निवृत पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह स्कूली बच्चों, शिक्षकों और प्रबंध समिति सदस्यों के साथ रंग व गुलाल उड़ाते हुए होली मनाया. उन्होंने सबों को होली की शुभकामनाएं दिया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य निर्दोष कुमार सिंह और प्रबंध समिति के रंजीत सिंह, कामदेव सिंह व संजय सिंह के अलावे राम जपो प्रसाद सिंह, काजल सिंह, आचार्य सुशील पांडेय, सूरज कुमार, आचार्या आभा कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी व दुर्गा कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है