गिद्धौर. थाना क्षेत्र के गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर बीते शनिवार तेज रफ्तार से आ रहे सेंट्रो कार ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रतनपुर गांव के चंदेल टोला निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र 55 वर्षीय रंजीत सिंह रतनपुर दुर्गा मंदिर के निकट से सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त मार्ग पर ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही एक सेंट्रो कार ने उक्त व्यक्ति को रौंद डाला, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त अधेड़ व्यक्ति को परिजनों द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक अपने मरणोपरांत पत्नी संजू देवी पुत्र विक्की सिंह पुत्री कोमल सिंह को भगवान भरोसे छोड़ गये हैं. इधर होली पर्व पर सड़क दुर्घटना में हुए मौत से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं रतनपुर गांव के लोग इस घटना से गमगीन हैं. इधर घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को मिलते ही घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है