गिद्धौर. शुक्रवार को गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर गिद्धौर बाजार के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान नहीं हो पायी. वहीं ऑटो चालक पेट्रोल पंप से तेल लेकर अपने घर गिद्धौर बाजार आ रहा था. इसी दौरान गिद्धौर बाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो ऑटो में टक्कर मार दी. घायल युवक को निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले की भनक गिद्धौर पुलिस को लगते ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

