जमुई . सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष के सभागार में बुधवार को नाइट बल्ड सर्वे कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित फाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ अनुज सिंह ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे एक ऐसा सर्वेक्षण है जो फाइलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी की जांच के लिए किया जाता है. यह सर्वेक्षण रात में किया जाता है, क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी जिसे माइक्रो-फाइलेरिया कहते हैं ये परजीवी सिर्फ रात में ही रक्त में सक्रिय होते हैं. उन्होंने बताया की यह सर्वेक्षण फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह सुनिश्चित करता है कि बीमारी से प्रभावित लोगों की पहचान की जाए और उन्हें समय पर उपचार प्रदान किया जाये. उन्होंने बताया की नाइट ब्लड सर्वे फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए किया जाता है, जिसमें रात में लोगों के उंगली से रक्त के नमूने लिए जाते हैं ताकि माइक्रोफालेरिया (परजीवी ) का पता लगाया जा सके. रक्त की बूंदों को माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर फाइलेरिया की जांच की जाती है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ डीके धुसियां ने बताया कि फाइलेरिया रोग मादा क्यूलेस मच्छर के काटने से फैलता है. फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है. आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है. फाइलेरिया के कारण चिरकालिक रोग जैसे हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन), लिम्फेडेमा (अंगों की सूजन) से ग्रसित लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जिले के पांच प्रखंड जमुई, लक्ष्मीपुर, बरहट, अलीगंज तथा सिकंदरा के एलटी, सीएचओ, एएनएम एवं आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. शेष प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. बताते चलें कि फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 21-26 नवंबर तक जिलेभर में नाईट ब्लड सर्वे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शिविर में सहयोगी संस्था पिरामल से रजनीश कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, लेप्रा सोसाइटी से सत्येन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

