14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटार पहाड़ी व कियाजोरी पंचायत में बंद मिले स्वास्थ्य केंद्र

प्रखंड प्रमुख के निरीक्षण में खुली चकाई में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

चंद्रमंडीह. चकाई में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल तब खुल गयी, जब प्रमुख उर्मिला देवी स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लेने पेटार पहाड़ी और कियाजोरी पंचायत पहुंची. इस दौरान पेटार पहाड़ी पंचायत के बालागोजी गांव में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कियाजोरी उप स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण रूपेण बंद मिला. प्रमुख ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने की सूचना ग्रामीणों से मिल रही थी. इसी को लेकर गुरुवार को दो स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही मिली. इससे प्रतीत होता है कि चकाई के विभिन्न पंचायतों में संचालित स्वास्थ्य केंद्र केवल कागज पर ही संचालित हो रहा है. यह काफी दुखद है. चकाई की भोली-भाली एवं गरीब जनता की हकमारी इन स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा की जा रही है. ऐसे में सम्पूर्ण प्रखंड में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बंद पड़े दोनों ही स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को तत्काल देते हुए संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है ताकि चकाई में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो सके. मौके पर पंचायत समिति द्वारा गठित स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, कुलदीप दास, जानकी दास, रोहित यादव, उदय यादव एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें