जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के तरौना गांव में होली पर्व पर गाना बजाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में पड़ोसियों ने एक ही परिवार के आधार दर्जन लोगों को लाठी-डंडा तथा लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. सभी घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में तरौना गांव निवासी केदार तांती, दासों तांती, संतोष तांती, शंभू तांती, सिंटू तांती और बबनी देवी शामिल है. घायल केदार तांती ने बताया कि होली पर्व पर गाना बजाना के दौरान शराब के नशे में चूर विट्ठल तांती, जितेन्द्र तांती, रविंद्र तांती, सतेंद्र तांती, मिथुन तांती, प्रकाश तांती, सूरज तांती सहित अन्य लोग आये और गाना बजाने से मना करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा लोहे की रॉड और लाठी-डंडा से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है