झाझा. झाझा- सिमुलतला मुख्य मार्ग के नरगंजो जंगल के समीप सिरसा पहाड़ी के नजदीक कर्मा गांव जाने के रास्ते पर लगे हरे पेडों को माफियाओं ने काट लिया है. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और सरकार लगातार वन लगाने के लिए उत्सुक है, लेकिन लकड़ी माफिया अवैध कटाई जारी रखे हुए हैं. इस कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. कुछ लकड़ी माफियाओं एक सुनियोजित तरीके से पेड़ को काट रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि हमलोग पेड़ कटाई की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को देते हैं तो उल्टे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा झूठे मामलों में फंसने की कोशिश की जाती है. इस कारण भय के कारण कोई ग्रामीण उच्च अधिकारी को पेड़ कटने की सूचना भी नहीं देते हैं. हालांकि ग्रामीणों ने जंगल से कट रहे लकड़ी पर चिंता जताई है और उसका उच्च अधिकारी से इस पर संज्ञान लेने की अपील किया है. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा है कि इसकी छानबीन की जाएगी. जो भी लोग इसमें होंगे ,उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

