समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह, विधायक ने कहा : जनता के भरोसे पर खरा उतरूंगा
अलीगंज. सिकंदरा विधानसभा से एनडीए समर्थित हम पार्टी के प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी की प्रचंड जीत के बाद शनिवार शाम अलीगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से नव निर्वाचित विधायक का अभिनंदन किया. इस मौके पर विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि यह जीत सिकंदरा की जनता की जीत है. विकास के नाम पर जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए अपार बहुमत दिया है. जनता का स्नेह और सहयोग अमूल्य है और वे इस विश्वास को कभी कमजोर नहीं होने देंगे. हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं और शेष बचे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा.विधायक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के नेतृत्व में बिहार में चौमुखी विकास हो रहा है. इसी विश्वास के आधार पर जनता ने एक बार फिर अपार जनसमर्थन दिया है. कार्यक्रम के बाद विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी अलीगंज चौक पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. स्वागत समारोह में शीतल मेहता, दामोदर मांझी, सुरेंद्र मांझी, धर्मेंद्र कुशवाहा, टिकु महतो, मो अयूब, मो फारुख, रामाशीष कुशवाहा, रामबालक सिंह, नगीना चंद्रवंशी, मंटू सिंह, विक्की कुमार, मुखिया ललन सिंह, कालेश्वर महतो, संजय महतो, बिपिन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जयराम सिंह, सनोज कुमार, गौतम कुमार सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

