सिमुलतला. पूर्व विधानसभा स्पीकर सह राजद के वरीय नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून पूरी तरह से असंवैधानिक है. इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग समान हक रखते हैं और हमारा संविधान इसकी इजाजत देता है. उन्होंने कहा कि सबको अपने विचार और धारणाओं के अनुसार रहने का समान हक है. पूर्व विधानसभा स्पीकर बांका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गया लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने सिमुलतला में उक्त बातें कहीं. पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि इस विधानसभा चुनाव में हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएं. कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता. हमारा मूल उद्देश्य गठबंधन नहीं है, हमारा मुख्य उद्देश्य इस देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने का है. उदयनारायण चौधरी ने कहा कि देश में जो जिन लोगों की हुकूमत है, वे संविधान विरोधी लोग हैं उनसे इस देश को मुक्ति दिलाना है. उन्होंने कहा कि बिहार को आगे ले जाना, किसानों को उनका हक दिलाना, बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, दलित आदिवासियों के आरक्षण को बचाना हमारा मुद्दा होगा. मौके उनके साथ राजद नेता श्रीकांत यादव, देवेंद्र यादव, मोबिन अंसारी, अब्जल अंसारी, मधु यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है