जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का शिलान्यास किया. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा क्रियान्वित इस योजना के तहत जमुई जिले को सात करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से आठ योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, डीएम अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, जमुई, झाझा के नगर परिषद अध्यक्ष समेत संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
शहरी सौंदर्यीकरण व सुविधाओं का होगा विस्तार
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के विकास पर बल दिया गया है. योजनाओं में पार्क व तालाबों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को गति देने जैसी परियोजनाएं शामिल है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा और नगर निकायों की सुविधाएं अधिक सुलभ और सशक्त बनेंगी.शहरी विकास की दिशा में सशक्त कदम
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जमुई जिले के शहरी विकास में मील का पत्थर साबित होगी. उपस्थित जन प्रतिनिधि व अधिकारियों ने सभी स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प भी दोहराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है