गिद्धौर. गिद्धौर से मौरा, निजुआरा होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक जाने वाली बायपास सड़क जगह जगह पर टूट गयी है. इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बारिश होने से इन गड्ढों में पानी भर गया है. इससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क कई गांव को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ती है. मौरा, धोबघट, बंधौरा, धनियांठीका, अलखपुरा निजुआरा गांव के ग्रामीण मनोहर सिंह, किसान नेता कुणाल सिंह अजय कुमार, सनोज कुमार संतोष कुमार सिंह, चंदन कुमार, मनोज सिंह, राजेश सिंह, बुद्धू मांझी, चुटर मांझी, राजू दुबे आदि ने बताया कि इस सड़क पर अब सफर करना जानलेवा हो गया है. आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं जान माल के नुकसान का भय आम राहगीरों व वाहन चालकों में बना रहता है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विभाग के किसी अधिकारी ने अब तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई रुचि नहीं दिखायी है. बारिश के कारण गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भी खराब हो गयी है, यह सड़क गिद्धौर प्रखंड सहित कई गांव के लोगों को जिला मुख्यालय से जोड़े रखने में लाइफ लाइन मानी जाती है, लेकिन इसकी अनदेखी से लोगों को रोजाना यहां सड़क पर आवागमन के दौरान परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर आमजन के हित में पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

