17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्धौर–जमुई बाइपास सड़क जर्जर, आवागमन में भारी परेशानी

गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के माध्यम से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली गिद्धौर-कोल्हुआ बाइपास सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के माध्यम से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली गिद्धौर-कोल्हुआ बाइपास सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह टूट-फूट के कारण दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों के लिए सफर जोखिम भरा हो गया है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. बताया जाता है कि बीते दिनों उलाई नदी में आयी बाढ़ व लगातार हुई बारिश के कारण तेज पानी के बहाव से सड़क और पुलिया को नुकसान पहुंचा है. कई स्थानों पर सड़क धंस गयी है, जिससे यह मार्ग काफी कष्टकारी हो गया है. इस बाइपास सड़क से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग जिला मुख्यालय का सफर करते हैं, क्योंकि इस मार्ग से दूरी करीब 12 किलोमीटर कम पड़ती है और समय की बचत होती है. वर्तमान स्थिति यह है कि जखराज स्थान के समीप पुलिया के पास सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण धीरज मिश्रा, सुभाष राजहंस, बीरेंद्र मिश्रा, बिमल कुमार, उत्पल कुमार, कुणाल सिंह, सुधांशु कुमार, सुरेन तांती, सत्यम कुमार, लिटो मांझी, भोला मांझी व इतवारी मांझी आदि का कहना है कि इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है. अधिकारियों का इस मार्ग से आना-जाना होता है, बावजूद इसके अब तक सड़क की सुध नहीं ली गयी है. उल्लेखनीय है कि इस बाइपास मार्ग से खड़हुआ, कोल्हुआ, कुमरडीह, दाबिल, गरसंडा, कहरडीह सहित दर्जनों गांवों के लोग जिला मुख्यालय तक सफर करते हैं. ग्रामीणों ने जिले के वरीय अधिकारियों से जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत कर आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel