8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोर टू डोर अभियान चलाकर पात्र वोटरों को फॉर्म भरवाएं- जदयू

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने एवं नव मनोनीत जिला महासचिव मुकेश यादव के सम्मान के लिए बुधवार को जदयू कार्यालय में समारोह हुआ.

अलीगंज. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने एवं नव मनोनीत जिला महासचिव मुकेश यादव के सम्मान के लिए बुधवार को जदयू कार्यालय में समारोह हुआ. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मेहता ने की, जबकि संचालन जदयू युवा नेता नितीश कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, बीएलए शिवशंकर चौधरी, विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान, नव मनोनीत जिला महासचिव मुकेश यादव तथा अल्पसंख्यक नेता नौशाद कैयाम मौजूद थे. अतिथियों ने मुकेश यादव को पार्टी गमछा, टोपी और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि मुकेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी के कार्यों से प्रेरित होकर पार्टी ज्ज्वाइन की है, जिससे सिकंदरा क्षेत्र में संगठन की मजबूती बढ़ी है. बीएलए शिवशंकर चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाता सूची में सभी योग्य मतदाताओं का नाम जुड़ना और अयोग्य नाम हटना सुनिश्चित करें. वहीं विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान ने डोर-टू-डोर अभियान चलाकर पात्र मतदाताओं को फॉर्म भरवाने की अपील की. मौके पर रामाशीष कुशवाहा, रोहित कुमार, अरमान आलम, दीपक यादव, रामु यादव, अशद कैयाम, सुबोध कुमार, अनिल यादव, नवल महतो, इल्यास खान समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel