जमुई. विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मंगलवार को पर्यावरण प्रहरी शिवदानी प्रसाद के नेतृत्व में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर उपस्थित पतंजलि योगपीठ के परिव्राजक त्रिपुरारी लाल ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन को बचाने हेतु एक-एक लोग अपने घरों के आसपास कम-से-कम पांच पेड़ अवश्य लगाने का संदेश दिया. मौके पर शिवदानी प्रसाद, त्रिपुरारी लाल, समाजसेवी प्रदीप केशरी, प्रभु मोदी, राधे श्याम मोदी, मनीष कुमार बर्णवाल, अंकित पंडित, सदन बर्णवाल, राजेन्द्र मोदी, इंजीनियर विवेक कुमार बर्णवाल, प्रिंस यादव, रौनक यादव, चंद्रकांत भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

