चंद्रमंडीह. पुलिस ने फरार अभियुक्त के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना क्षेत्र के बेला गांव से बिट्टू पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को वह शराब बेचते हुए पाया गया था. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वह चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस मौके से शराब को जब्त कर थाना ले आयी थी. साथ ही उसपर कांड संख्या 61/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. तब से वह फरार चल रहा था. सोमवार की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर उसे बेला गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक विजय कुमार उपाध्याय सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है