प्रतिनिधि, झाझा पुलिस पर बमबाजी करने व हत्याकांड समेत अन्य मामलों में नामजद आरोपित बेलाटांड़ गांव निवासी मोहन यादव को पुलिस ने झारखंड राज्य के देवघर से गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता कर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि उस पर पुलिस पर बम से हमला करने ,बेलाटांड़ गांव निवासी सुभाष यादव का हत्या मामले व अन्य मामले में वह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि आरोपित देवघर में छुपा हुआ है. तभी झाझा सीडीपीओ के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अन्य पुलिस बल के साथ एक कमेटी बनायी गयी. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कांड करने के बाद से लगातार आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस लगातार अनुसंधान करते हुए छानबीन कर रही थी. इसी दौरान पता चलने पर इसकी गिरफ्तारी की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

