10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगरा पंचायत के किसानों को दिया गया निः शुल्क बिजली कनेक्क्शन

किसानों को सस्ते एवं सुलभ बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए प्रखंड में निः शुल्क कृषि कनेक्शन प्रदान करने के लिए विशेष शिविर लगाया गया

गिद्धौर . किसानों को सस्ते एवं सुलभ बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए प्रखंड में निः शुल्क कृषि कनेक्शन प्रदान करने के लिए विशेष शिविर लगाया गया. इसकी शुरुआत गंगरा पंचायत से की गयी. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के चयनित पंचायत में निर्धारित तिथि पर ये शिविर लगाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सके. जेई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत में पांच मई, कोल्हुआ पंचायत में छह मई, कुंधुर पंचायत में सात मई, मौरा पंचायत में आठ मई, पतसंडा पंचायत में नौ मई एवं पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में 10 मई, रतनपुर पंचायत में 12 मई और सेवा पंचायत में 13 मई को कैंप लगेगा. उन्होंने बताया कि निःशुल्क कृषि कनेक्शन प्राप्त करने के लिए किसानों को आवेदन पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की नई रसीद और आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लानी होगी. जिन उपभोक्ताओं पर पूर्व कृषि कनेक्शन की कोई बकाया राशि नहीं है, उन्हें शिविर में ही तुरंत कनेक्शन प्रदान कर दिया जायेगा. विशेष बात यह है कि कनेक्शन पूरी तरह निःशुल्क होगा. किसानों को केवल अपनी बिजली के उपयोग का बिल निर्धारित समय पर चुकाना होगा. यह पहल किसानों को सिंचाई और कृषि कार्यों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिससे उनकी उत्पादकता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel