लक्ष्मीपुर. बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को दिग्घी पंचायत अंतर्गत कमलू के मैदान में एक फुटबॉल मैच हुआ. इसका उद्घाटन एसडीपीओ सतीश सुमन ने किया. थानाध्यक्ष आलोक ने बताया कि फुटबॉल मैच के लिए चार टीमों ने भाग लिया. पहला मुकाबला कमलू बनाम पूर्णाडीह के बीच खेला गया. खेल खत्म होने तक मैच बराबर का रहा. उसके बाद दोनों टीमों को पांच पांच फ्री हिट दिया गया. इसमें पूर्णाडीह की टीम 01 गोल से विजय को हासिल किया. दूसरा मुकाबला बलजोरा तथा धोबनी के बीच खेला गया. इन दोनों के बीच भी मैच बराबर का रहा. फ्री हिट में बलजोरा की टीम 01 गोल से विजय हासिल किया. फाइनल मुकाबला बलजोरा तथा पूर्णाडीह के बीच खेला गया. फाइनल मैच भी बराबरी का रहा. फ्री हिट में बलजोरा की टीम ने 01 से फाइनल मुकाबला जीत लिया. विजेता टीम को एसडीपीओ सतीश सुमन तथा उपविजेता टीम को थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने शिल्ड प्रदान के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार मोहनपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एस आई सतीश कुमार सिंह, सावन कुमार, विवेक यादव, ज्योति कुमारी के अलावे पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, खिलार मुखिया बलराम सिंह, दिग्घी मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, समाज सेवी पप्पल झा, पप्पू यादव, विलास मोदी, अजीव कुमार यादव, के साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है