झाझा. थाना क्षेत्र के चितोचक गांव में रंगोत्सव के दौरान अपने घर पर बाजा बजाने के विवाद को लेकर एक घर के सदस्यों के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया. इस घटना में चार लोगों के साथ एक मासूम बच्ची भी घायल हो गयी. मारपीट की घटना में कुंदन कुमार, शुभम कुमार, दयानंद कुमार, ज्योति देवी, दो माह की मासूम बच्ची दिव्या कुमारी घायल हो गयी. इलाज हेतु सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. घायल कुंदन कुमार ने बताया कि अपने घर पर बाजा बजा रहे थे. तभी गांव के रहने देबू कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार, धर्मराज, पीयूष, आदित्य, कारू आदि अन्य लोग मेरे घर पर आकर बाजा बजाने से मना करते हुए मोबाइल छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी, डंडा व अन्य चीजों से मारपीट किया. जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. सभी घायलों को अस्पताल लाया. पुलिस जाने के बाद सभी फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है