गिद्धौर . थाना क्षेत्र के विद्युत शक्ति उपकेंद्र के समीप गुरुवार अहले सुबह अनियंत्रित होकर एक टोटो पलटने से महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर की चार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस हादसे के बाद घायल छात्राओं को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायल छात्रा की पहचान दीपक कुमार रावत की पुत्री खुशी कुमारी, विजय राम की पुत्री अनुराधा कुमारी, सुदर्शन राम की पुत्री कोमल कुमारी और अजित राम की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गयी है. छात्राओं ने बताया कि हमलोग परीक्षा देने टोटो से विद्यालय जा रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य अनियंत्रित टोटो को बचाने के क्रम में चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. मौके पर हादसे के बाद मौके अफरा तफरी का माहौल बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

