20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव अपने बेटे को सेट करने में लगे, आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करें- पीके

जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को सिकंदरा स्थित राधिका विवाह भवन में आयोजित सभा को संबोधित किया.

सिकंदरा. आप लोगों ने 40-45 साल तक कांग्रेस को वोट दिया. 15 साल तक आप लोगों ने लालू यादव को राजा बनाया. अब 19 साल से नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे हैं. आपने केंद्र में तीन बार मोदी जी को भी जीता कर देख लिया, लेकिन फिर भी आपके बच्चों का भविष्य नहीं बदला. उक्त बातें जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को सिकंदरा स्थित राधिका विवाह भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. हालांकि इसके पूर्व उन्होंने जमुई में संवाददाता सम्मेलन भी किया, जहां उन्होंने जनसुराज पार्टी की सांगठनिक स्वरूप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो अक्तूबर को आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.

सभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आपके बच्चों को न तो बेहतर शिक्षा और न ही रोजगार मिल पा रहा है. इसके लिए लालू नीतीश और मोदी जिम्मेदार नहीं है बल्कि आपलोग स्वयं इसके जिम्मेवार हैं. पीके ने कहा कि आपलोगों ने अपने बच्चे के लिए वोट नहीं किया, बल्कि जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद और पांच किलो अनाज के लिए अपना वोट दिया. जिसका खामियाजा आपके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. आपके बच्चों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं आपलोगों से वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि रास्ता बताने आया हूं. उन्होंने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आपलोगों को अपने बच्चों को पढ़ाई और रोजगार तो चाहिए लेकिन वोट जाति और धर्म के नाम पर देंगे. आपने अयोध्या में राम मंदिर और पांच किलो अनाज के नाम पर वोट दिया. लेकिन कभी अपने बच्चे की पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट नहीं दिया. पीके ने दावा करते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने अपने बच्चे की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देना शुरू कर दिया तो दो सालों में बिहार में बदलाव दिखना शुरू हो जायेगा. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव अपने बेटे को सेट करने में लगे हैं लेकिन आप लोग अपने बच्चों के भविष्य की चिंता छोड़ कर लालू जी के बेटे की चिंता में लगे हैं.

जनता से किये तीन वादे

पीके ने इस दौरान जनता से तीन लोकलुभावन वादे किये. उन्होंने कहा कि अगर इस बार विधानसभा चुनाव में आपलोग जाति धर्म से ऊपर उठ कर अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट करेंगे तो बाहर मजदूरी करने गए अपने बच्चों को अभी से फोन करके बता दीजिए कि उसे 10-12 हजार रुपये के लिए घर छोड़ कर दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा. वहीं दूसरे वादे करते हुए पीके ने कहा कि राज्य के सभी 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रहन-सहन और पढ़ाई की व्यवस्था जन सुराज की जनता सरकार करेगी. अपने तीसरे वादे की चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को राज्य सरकर की ओर से पेंशन के नाम पर चार सौ रुपये दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये संकल्प लिया गया है कि अगले साल जब बिहार में जनता का राज स्थापित होगा तो पहले महीने से ही 60 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति को प्रतिमाह दो हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था की जायेगी.

कई पार्टियों के नेता थे शामिल

पीके ने अपनी पहली सभा में चार महीने बाद फिर से पदयात्रा के तहत सिकंदरा आने की बात कही. लेकिन जन सुराज की पहली सभा में ही भविष्य के राजनीति की झलक दिख गयी. सभा की अध्यक्षता समाजसेवी उत्तम सिंह ने की. इस दौरान पीके की सभा में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मो. इरफान, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री महादेव मांझी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामबृक्ष महतो, लोजपा नेता मो. अनवर, अखंड सिकंदरा विकास परिषद के महेश्वर पासवान, प्रकाश कुमार सिन्हा, उप मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, वार्ड पार्षद विजय कुमार पाण्डेय, मो. हासिम, भोली सिंह समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें